Waters of Life

Biblical Studies in Multiple Languages

Search in "Hindi":
Home -- Hindi -- Romans - 022 (All Men are Corrupt)
This page in: -- Afrikaans -- Arabic -- Armenian -- Azeri -- Bengali -- Bulgarian -- Cebuano -- Chinese -- English -- French -- Georgian -- Greek -- Hausa -- Hebrew -- HINDI -- Igbo -- Indonesian -- Javanese -- Kiswahili -- Malayalam -- Polish -- Portuguese -- Russian -- Serbian -- Somali -- Spanish -- Tamil -- Telugu -- Turkish -- Urdu? -- Yiddish -- Yoruba

Previous Lesson -- Next Lesson

रोमियो – प्रभु हमारी धार्मिकता है|
पवित्र शास्त्र में लिखित रोमियों के नाम पौलुस प्रेरित की पत्री पर आधारित पाठ्यक्रम
भाग 1: परमेश्वर की धार्मिकता सभी पापियों को दण्ड देती है और मसीह में विश्वासियों का न्याय करती है और पापों से मुक्त करती है। (रोमियों 1:18-8:39)
अ - सारा संसार शैतान के तले झुका है और परमेश्वर अपनी पूरी धार्मिकता में न्याय करेंगे (रोमियों 1:18-3:20)

3. सभी मनुष्य भ्रष्ट और दोषित है (रोमियो 3:9-20)


रोमियो 3:9-10
9 तो फिर क्या हुआ? क्या हम उनसे अच्छे हैं? कभी नहीं: क्योंकि हम यहूदियों और यूनानियों दोनों पर यह दोष लगा चुके हैं कि वे सब के सब पाप के वश में है| 10 जैसा लिखा है, कि कोई धर्मी नहीं, एक भी नहीं|

पौलुस ने परमेश्वर के नाम में, यहूदी और अन्य जातियों दोनों के विरोध में एक साथ अपनी शिकायत की और उनके सामने यह सिद्ध किया कि दोनों में से किसी को भी दूसरों पर वरीयता या लाभ नहीं है| सभी अपराधी है, और उनके अपराध सुस्पष्ट है| उन्होंने परमेश्वर के सीधे मार्ग को छोड दिया है और पापों के गुलाम बन गये है, अपने छल कपट और कामुकता में जकड़े हुए| पौलुस ने स्वयं को, अपनी शिकायत में सम्मिलित किया था, हमारे साथ स्वीकार किया कि वह अपराधी थे|

क्या तुमने कोई ऐसी वस्तु देखीहै जो कि इतने गंदी है, तुम्हारे अपराध इतने ही गंदे है जिससे तुम्हारी आत्मा घिन बन गई| अपने आपको पौलुस की शिकायत के साथ तुलना करो और तुम यह पहचान जाओगे कि वह तुम ही हो जिसके बारे में व्याख्या की गई है|

रोमियो 3:11-12
11 कोई समझदार नहीं; कोई परमेश्वर का खोजने वाला नहीं| 12 सब भटक गए हैं, सब के सब निकम्मे बन गए, कोई भलाई करने वाला नहीं, एक भी नहीं|

परमेश्वर की चमकती हुई पवित्रता के सामने हम सब अस्वच्छ हैं| यहाँ यीशु के आलावा कोई धार्मिक नहीं है| हमारे दिमागों के चारो ओर घना कोहरा है, और हम परमेश्वर, जो हमारा महान स्तर जो वे है, को देख पाने में असमर्थ है| हम हमारे अपराधों की भयानकता को नहीं जानते| यदि मनुष्य केवल परमेश्वर की महिमा को ढूंढ रहा होगा कि वे चतुर बन सके! यद्धपि, प्रत्येक व्यक्तिने अपने अंदर से लिपट कर, अपनी कामुकता से बंधे हुए, आराम को ढूंढते हुए, अपना अपना रास्ता अपना लिया है| सभी मनुष्यों ने अपने परमेश्वर के मार्ग को खो दिया है, और कोई भी सही रास्ते पर नहीं चलता है| तुम अपने रंग ढंग में बिलकुल अच्छे नहीं हो| वे सभी एक ओर मुड कर, अलाभदायक बनकर, मार्ग भ्रष्ट हो गये है| हम सभी अपने व्यवहार में बुरे हैं, और हमारा अन्तःकरण हमें भली भांति पहचानता है|

रोमियो 3:13
13 उनका गला खुली हुई कब्र है: उन्होंने अपनी जीभों से छल किया है: उनके होठों में सापों का विष है|

मनुष्यों का भ्रष्टाचार उनकी जुबानो में दिखाई देता है| हम सभी खूनी और कसाई हैं क्योंकि हम दूसरों की इज्जत, खुशियों और शांति को अपनी नुकीली जुबानो से विनाश और तहस नहस करने का कारण हैं; हमने अपने झूठ, शिकायतों, बेइज्जती, और शर्मनाक चुटकुलों से वातावरण को विषैला कर दिया है; और हम परमेश्वर की दिशाओं के विरोध में शिकायत करते है| हमारा विरोध हमारे मुंह में कडवी ईश्वरीयनिन्दा के समान है| हम परमेश्वर के अनुशासन को न मानने वाले अवज्ञाकारी है, और नहीं जानते कि हम और कुछ नहीं परन्तु भारी घूसों और अनअनुशासित न्याय के अधिकारी है|

रोमियो 3:14-17
14 और उन का मुह श्राप और कड़वाहट से भरा है| 15 उनके पाव लोहू बहाने को फुर्तीले है|16 उनके मार्गों में नाश और क्लेश है| 17 उन्होंने कुशल का मार्ग नहीं जाना|

हमारी घृणा तीव्रता से नहीं बदलती क्योंकि हम हमारे शत्रुओं को पसंद नहीं करते, परन्तु हम कठोर मनुष्यों से अपना पीछा छुड़ाना चाहते है| वह लोग जो अपने शत्रुओ से घृणा करते है, खून कि नदियों बहाते हैं क्योकि मनुष्य आवेश में आकर निर्दयी पशु के रूप में परिवर्तित हो जाता है| हम लोगों के पास कोई शांति नहीं है जबकि हम सब शांति के बारे में बकवास करते रहते हैं| सभी मनुष्य खूनी हैं और उनके हृदय तिरस्कार, दोष, और अहंकारीपन से भरे हुए हैं, वे सच के अर्थ को खो चुके हैं और न उनका कोई स्तर है न ही उन्हें चैन है, परन्तु उन्होंने अपने आप को दोषग्राही परिस्थिति में गिरा दिया है|

रोमियो 3:18
18 उनकी आँखों के सामने परमेश्वर का भय नहीं|

वे सभी जो परमेश्वर को नहीं जानते, मूर्ख हैं; और वह सब जिन्हे उनका भय नहीं है, बुद्धि से शून्य हैं, क्योंकि परमेश्वर का भय बुद्धिमता की शूरुआत है और उस पवित्र परमेश्वर के बारे में ज्ञान, समझदारी है| इन दिनों अविश्वास का विकास हो रहा है और मनुष्य इस प्रकार से व्यवहार कर रहा है कि जैसे यहाँ कोई परमेश्वर नहीं है| कोई आश्चर्य कि बात नहीं इसलिए कि अपराध भरपूर मात्र में होते हैं, और सडकों पर, पत्रिकाओं में, एवं हृदयों में निर्लज्जतापूर्वक सर उठाते हैं!

रोमियो 3:19-20
19 हम जानते है, कि व्यवस्था जो कुछ कहती है उन्ही से कहती है, जो व्यवस्था के आधीन है: इस लिए कि हर एक मुह बंद किया जाये, और सारा संसार परमेश्वर के दण्ड के योग्य ठहरे| 20 क्योंकि व्यवस्था के कामों से कोई प्राणी उसके सामने धर्मी नहीं ठहरेगा, इस लिए कि व्यवस्था के द्वारा पाप की पहचान होती है|

केवल पुराने नियम की धर्मपरायणता अपराधी है, क्योंकि कानून उनको वहाँ तक लाया कि वे अपराध जान पाये| यह सच है कि कानून हमें सभी स्वर्गीय आशीषे दिलाने का वादा करता है यदि हम आयतों को पूरा करे, परन्तु कोई भी इंसान इस शर्त को नहीं निभा पाया| जब भी हम हमारी अपनी शक्ति से इसे दुबारा निर्मित करने की कोशिशे करते हैं, बुराई के साथ हमारा बंधन, हमारे खून में दृष्टी गोचर होता है| हम सभी परमेश्वर के दण्ड के अधिकारी हैं, और हमारे सभी दान हमारे स्वार्थीपन के साथ प्रदूषित है और हम पातें है कि परमेश्वर हमारे पक्ष में नहीं है| क्या तुम इन पौलुस के सिद्धांतों से सहमत हो? एक बार फिर से पढ़ो पौलुस ने क्या लिखा है कि तुम शायद से टूटे हुए और दूरदर्शी बन गये हो|

प्रार्थना: ओ स्वर्गीय पिता, हम आपका धन्यवाद करते है कि आपने हमें मसीह में एक आशा दी कि हम न तो अलग और न ही निराशावादी बने| हम सभी अपने हृदयों, जुबानो, हाथों, पैरों और आखों में बुरे हैं; और हमारे हृदय छल, घृणा, कामुकता, और झूठ से भरे हुए हैं| कितना गन्दा इंसान हूँ मै| मुझे मेरे अपराधों के लिए क्षमा करे और मेरी आँखों के सामने आप अपनी पवित्रता से मुझे खींचे कि मुझमे घमंड की तलछट टूट जाये, और मै केवल आपकी आराधना करूं| और परमेश्वर, मुझे मेरे अपराधों से पूरी तरह से छुडाये|

प्रश्न:

26. किस प्रकार उपदेशक ने हमारे अपराधों को स्पष्ट करते हुए पूरी मानवजाति के भ्रष्टाचार को स्पष्ट किया?

पहेली 1.

प्रिय पाठको,
इस पुस्तिका में रोमियों को लिखी गयी पौलूस कि इस पत्री पर हमारे मत्त पढ़ने के बाद, आप लोग निम्न लिखित प्रश्नों के उत्तर दे सकने के योग्य हैं| यदि आप 90% प्रश्नों के उत्तर दे सके, हम इस श्रंखला के अगले भाग को आप को भेजेंगे, आपकी नसीहत के लिए | कृपया कर के अपना पूरा नाम और पता उत्तर पत्रिका पर साफ़ साफ़ लिखना न भूले|

1. रोमियों के नाम लिखी गयी पत्री का कारण और अंत क्या है?
2. रोम में कलीसिया की स्थापना किस ने की थी?
3. यह पत्री किसने, कब और कहाँ लिखी थी?
4. पौलुस ने अपनी पत्री में कौनसी शैलियों का उपयोग किया?
5. इस पत्री की रूपरेखा क्या है?
6. इस पत्री के पहले वाक्यमे वह कौन से ख़िताब लिखे गये हैं जिन्हें पौलुस ने अपने लिए स्वीकार किया?
7. मसीह परमेश्वर के पुत्र हैं इस वाक्य का अर्थ क्या है?
8. अनुग्रह क्या है और इस विषय में मनुष्य की क्या प्रतिक्रिया है?
9. कौन सा वाक्य प्रेरित के आशीर्वाद में सबसे महत्वपूर्ण और आप के जीवन के लिए असर दायक है?
10. पौलुस परमेश्वर को हर समय धन्य वाद क्यों देते थे?
11. परमेश्वर ने कैसे, और कितनी बार पौलुस को अपनी योजनाएं नियोजित करनेसे रोका था?
12. पद 16 में कौनसा वाक्य आपको सबसे अधिक महत्वपूर्ण लगता है? और क्यों?
13. परमेश्वर की धार्मिकता कैसे हमारे विश्वास से जुडी है?
14. परमेश्वर का क्रोध क्यों प्रकटित होता है?
15. जो मनुष्य परमेश्वर के बिना रहता है, वो क्यों अपने लिए एक सांसारिक देवता बना लेता है?
16. अनुचित रूप से की गई आराधना का परिणाम क्या है?
17. पौलुस ने परमेश्वर के क्रोध के रूप का कैसा वर्णन किया था?
18. पापों की सूचीपत्र में कौनसे पांच पाप है, जोकि तुम्हारे अनुमान से आज हमारे संसार में बहुत आम है?
19. कैसे मनुष्य दूसरों का न्याय करने में स्वयं को दोषित करता है?
20. वह क्या रहस्य है, जिन्हें पौलुस परमेश्वर के न्याय के बारे में हमारे सामने प्रकट करते हैं?
21. अंतिम न्याय के दैवीय सिद्धांत क्या है?
22. अन्तिम न्याय के दिन परमेश्वर अन्य जातियों से कैसे व्यव्हार करेंगे?
23. यहूदियों पर कानून के क्या विशेष अधिकार और बोझ है?
24. नए और पुराने दोनों नियमों में खतना का अर्थ क्या है?
25. रोमियों की पत्री में मूल प्रतिकूल प्रश्न क्या है और उनके उत्तर क्या है?
26. किस प्रकार उपदेशक ने हमारे अपराधों को स्पष्ट करते हुए पूरी मानवजाति के भ्रष्टाचार को स्पष्ट किया?

रोमियों की इस श्रंखला की सारी पुस्तिकाओं के पाठ्यक्रम को समाप्त कर के यदि आप हमें हर पुस्तिका के अंत में दिये गये प्रश्न के उत्तर भेजे, तब हम आप को एक

उच्च शिक्षा का प्रमाणपत्र
रोमियों को लिखी गई पौलुस की पत्री को समझने में

भविष्य में मसीह के लिए तुम्हारी सेवकाई के प्रोत्साहन के रूपमे| रोमियों को लिखीगई पौलुस की पत्री की परिक्षा हमारे साथ पूरी करने के लिए हम तुम्हे प्रोत्साहित करते है| ताकि तुम एक अनंत खजाने को प्राप्त कर सके| हम आप के उत्तर की प्रतिक्षा कर रहे हैं और आप के लिए प्रार्थना कर रहे हैं| हमारा पत्ता है:

Waters of Life
P.O.Box 600 513
70305 Stuttgart
Germany

Internet: www.waters-of-life.net
Internet: www.waters-of-life.org
e-mail: info@waters-of-life.net

www.Waters-of-Life.net

Page last modified on March 05, 2015, at 11:47 AM | powered by PmWiki (pmwiki-2.3.3)